HARYANA: राहुल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, अनिल विज ने किया पलटवार

HARYANA: राहुल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, अनिल विज ने किया पलटवार

HARYANA NEWS: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है जिसमें कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग की है। इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ये सब आपका किया धारा है जब उन्हें उखाड़ा जा रहा था तब तुम क्या कर रहे थे।  

भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद राहुल गांधी कश्मीरी पंडितो से मिलने बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर इनकी सुरक्षा की मांग की जिस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक्शन मोड़ मे आते हुए तंज कैसा औऱ कहा कि  "सब कुछ लुटा के होश मे आये तो क्या किया।  उन्होंने कहा कि ये सब कुछ तुम्हारा ही तो किया धारा है जब इनको उखाड़ा जा रहा था तब तुम क्या कर रहे थे।

विज ने कहा कि तुमने कश्मीर में वैसे हालत पैदा ही क्यों होने दिए क्योंकि ये आतंकवाद तुम्हारे ही राज में फैला है। विज ने कहा कि आतंकवाद तुम्हारा ही बच्चा है। तुमने ही इन्हें जन्म देकर पाल पोषकर बड़ा किया है और इस कदर किया कि आतंकवाद ने अपनी ही माटी से कश्मीरी पंडितों को उखाड़ कर फेंक दिया। विज ने कहा कि आज राहुल गांधी कश्मीर गया तब कश्मीरी पंडितों का दर्द याद आ गया। तब तुम्हारी सरकार थी तब कुछ नहीं किया।

अंबाला सेंट्रल जेल में हाल ही में एक महिला कैदी के पावं में गोली लगने का मामला रहस्य बना हुआ है। अभी तक ये गुथी नहीं सुलझी है। इस पर सवाल पूछने पर विज ने कहा कि जेल के अंदर जो भी हथियार है वो FSL में गए हुए है। इसके लिए चाहे अधिकारियों की टीम गठित कर जांच करवानी पड़े। लेकिन इसका निष्कर्ष जरूर निकालेंगे।

करनाल के घरौंडा मे अवैध खनन रोकने गए DSP को माफिया ने डम्पर से कुचलने की कोशिश की गई इस पर अनिल विज ने कहा कि इस बारे मे सारी जानकारी हासिल कर रहे है जानकारी मिलते ही करवाई होगी, जैसे नूहं में हुई थी।

Leave a comment