Haryana Protest: बिजली कटौती को लेकर बिफरे पार्षद, बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

Haryana Protest: बिजली कटौती को लेकर बिफरे पार्षद, बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

www.khabarfast.com

बिजली विभाग के खिलाफ पार्षदों का ‘हल्लाबोल’

बिजली कटौती को लेकर किया गया प्रदर्शन

स्थाई समाधान नहीं होने पर तोड़फोड़ करने की चेतावनी

फरीदाबादफरीदाबाद में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर पार्षद आक्रोशित हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. शहर में बीते कई दिनों से रात दिन बिजली कटौती हो रही है. जिससे नाराज पार्षदों ने स्थानीय लोगों को साथ लेकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और समझाने का प्रयास किया.

रविवार को पार्षदों ने डिस्पोजल पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि, शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी उनकी सुनने के लिए तैयार नहीं है. जाम लगाने की ख़बर मिलने के बाद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और 1हफ्ते के अंदर समस्या का स्थाई समाधान करने का भरोसा दिया.

आपको बता दे कि, शहर के कुछ इलाकों में 3अगस्त से लेकर अब तक लगातार आठ से 10घंटे तक का बिजली कट हो रही है, जिसके चलते ना तो घर में पानी आता रहा है और ना ही बच्चे पढ़ाई कर पा रहे हैं, हालात यह हो गए हैं कि बरसात के बाद इलाके में भरने वाला पानी भी डिस्पोजल बंद होने के चलते नहीं चल पा रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि, जब वह इस परेशानी को लेकर बिजली अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकल पा रहा है और इसी वजह से आज सड़कों पर उतर आए और जाम लगाकर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इसके बाद वह गुस्से में आकर बिजली दफ्तर में तोड़फोड़ भी कर सकते हैं.

 

Leave a comment