Haryana Protest: स्वतंत्रता दिवस के दिन भी धरने पर बैठी आशा वर्कर्स, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

Haryana Protest: स्वतंत्रता दिवस के दिन भी धरने पर बैठी आशा वर्कर्स, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

www.khabarfast.com

स्वतंत्रता दिवस के दिन धरने पर बैठी आशा वर्कर्स

अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा धरना प्रदर्शन

घरौंडाघरौंडा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गई. आशा वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आशा वर्कर्स 7अगस्त से हड़ताल पर है. वर्कर्स का कहना है कि सरकार कोरोना योद्धाओं की उपेक्षा कर रही है. सरकार आशा वर्कर्स की मांगों को लंबे समय से नहीं मान रही है.  प्रदर्शनकारी वर्कर्स का कहना है जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तब तक वह  अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

हरियाणा सरकार को कोसते हुए प्रदर्शनकारी वर्कर्स का कहना है कि  कोरोना महामारी के दौरान अपनी ड्यूटियां निभाने वाली आशा वर्कर्स आज हड़ताल करने पर मजबूर है. सरकार ने आशा वर्करों की अनदेखी की है. कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी के दौरान ना तो उनको कोई सैनिटाइजर दिया गया और ना ही उनको पीपीई किट दी गई. ऑनलाइन डाटा अपलोड करने के लिए सरकार ने आशा वर्करों को मोबाइल सिम तो उपलब्ध करवा दी है लेकिन मोबाइल फोन नहीं दिया गया. आशा वर्करों के पास एंड्रोयड फोन नहीं है और ज्यादातर आशा वर्कर्स मोबाइल फोन पर काम करना भी नहीं जानती.

शनिवार को प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोरोना संकट काल के दौरान सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों को कई सुविधाएं देने का ऐलान किया था, लेकिन सरकार ने आशाओं के लिए कुछ नहीं किया. वह सात अगस्त से हड़ताल पर बैठी थी लेकिन सरकार की ओर से उनको कोई जवाब नहीं मिला तो, उन्होंने हड़ताल को चार दिन के लिए बढ़ा दिया. अब हड़ताल 17अगस्त तक होगी. अगर इस दौरान सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो हड़ताल आगे बढ़ाई जा सकती है.

 

Leave a comment