Haryana: प्रदेश भर में खोली गई प्राइमरी स्कूल, कोरोना नियम को लेकर सख्त स्कूल प्रशासन

Haryana: प्रदेश भर में खोली गई प्राइमरी स्कूल, कोरोना नियम को लेकर सख्त स्कूल प्रशासन

चण्डीगढ़: आज से प्रदेश भर में प्राइमरी स्कूल खोली गई हैं. बच्चे काफी दिनों बाद स्कूल में पहुंचे है. बच्चे स्कूल पहुंच गए. वहीं खुश नजर आ रहे हैं. तो वहीं परिजनों का कहना है कि काफी दिन से कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी. अब दोबारा से बच्चों को सुचारू रूप से पढ़ाई शुरू हो गई है.

वहीं प्रधानाचार्यका कहना है कि बच्चों के लिए सभी सुविधाएं की गई हैं और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना के हिसाब से बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही है साथ ही भविष्य में बच्चों की पढ़ाई डिजिटल करने के लिए स्कूल में कार्य किया जा रहा है.

सभी प्राइमरी स्कूलों के आदेश दिए गए हैं कि मास्क बच्चों के हाथ साबुन से धोने और सैनिटाइजर से हाथ साफ कर आना उनके बेंच वगैरा कक्षा सभी सैनिटाइजर कर रहे हैं. स्कूल के अंदर भी सैनिटाइजर हो किया जा रहा है. इसके साथ ही अधिकारियों ने यह आदेश भी दिए है कि बच्चों के अभिभावक को इजाजत के बाद ही बच्चों को स्कूल में बढाया गया है. अगर बच्चे के अभिभावक मना करते हैं तो उन्हें ऑनलाइन भी पढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया जो बच्चा ऑनलाइन पढ़ना चाहते हैं उसे ऑनलाइन पढ़ आएंगे और जो बच्चा स्कूल में आकर पढ़ना चाहता है उसे स्कूल में पढ़ाई करवाई जाएगी क्लासी सुबह 10:00 बजे से लेकर 1:30 बजे तक लगाई जाएंगी

Leave a comment