Haryana: कंगना रनौत के बयान सियासत हुई शुरू, आजादी एक लंबे संघर्ष और कुर्बानी के बाद मिली है- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Haryana: कंगना रनौत के बयान सियासत हुई शुरू,   आजादी एक लंबे संघर्ष और कुर्बानी के बाद मिली है- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

रोहतक:  हरियाणा के रोहतक में पूर्व सीएम और प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का फ़िल्म एक्टर्स कंगना रनौत के आजादी भीख में मिलने वाले बयान पर पलटवारकिया है। हुड्डा ने कहा हमे आजादी एक लंबे संघर्ष और कुर्बानी के बाद मिलीहै। ऐसा बयान की हमें आजादी 1947 में भीख में यह ठीक नहींमिली है। आजादी की लड़ाई में कितने लोग फांसी पर चढ़े कितने जेल में गए।

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 1857 की लड़ाई का बिगुल मंगलपांडे ने हरियाणा के अम्बाला से शुरू कर मेरठ तक चंद घण्टो में पहुंच गए,1947 को आजादी भीख में मिली यह स्वीकार नहींहै। उन्होंने कहा कि नई युवा पीढ़ी को आजादी के शहीदों का इतिहास पढ़ लेना चाहिए,डीएपी खाद की किल्लत पर भी कहा कि प्रदेश में एक तरफ तो सरकार कह रही खाद कोई कमी नहीं है दूसरी तरफ खाद लेने के लिए किसान व महिलाएं भी कई घण्टों तक लाइन में खड़ी रहते है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जेजेपी और बीजेपी के मेनोफेस्टो में वायदे किये थे एमएसपी रहेगी मगर एमएसपी पर खरीद नही हो रही है,यह सरकार विफल सरकार है,बेरोजगारी,मंहगाई,अपराध प्रदेश में बढ़ गया है,सोनीपत में महिला खिलाड़ी और सकस भाई की हत्या मामले पर भी बोले यह घिनोनी वारदात थी और जो भी अपराधी हो उसे सजा मिलनी चाहिए।

Leave a comment