Haryana Cabinet Minister Statement: बर्खास्त PTI अध्यापकों पर राजनीति, कृषि मंत्री बोले- पूर्व की सरकारों की है गलती

Haryana Cabinet Minister Statement: बर्खास्त PTI अध्यापकों पर राजनीति, कृषि मंत्री बोले- पूर्व की सरकारों की है गलती

https://www.khabarfast.com/

बर्खास्त PTI अध्यापकों को लेकर सियासत जारी

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिया बयान

पूर्व की सरकारों की गलती भुगत रहे है PTI अध्यापक

कांग्रेस खुद घोटालों की सरकार रही- कृषि मंत्री

सोनीपत: हरियाणा में बर्खास्त PTI अध्यापकों पर राजनीति जारी है. अब PTI अध्यापकों पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बयान दिया है. PTI अध्यापक पूर्व की सरकारों की गलती को भुगत रहे है. पिछली सरकारों ने शिक्षा विभाग के साथ धोखा किया है. शिक्षा विभाग का स्तर ऊपर नहीं उठाया है. जिसकी सजा आज PTI अध्यापक भुगत रहे है. कृषि मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में हुई भर्तियों में सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट द्वारा हटाए जा रहे अध्यापकों ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया था.

सोनीपत में रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने कहा हमारी सरकार ने अब तक करीब 70,000कर्मचारियों की भर्ती की है. अभी तक किसी पर भी कोई सवाल खड़ा नहीं किया गया है. हमारी सरकार ने बड़ी ही पारदर्शिता के साथ प्रदेश में भर्ती की है. सरकार पूरी ईमानदारी के साथ सभी विभागों में भर्ती करवा रही है. वहीं, कृषि मंत्री ने इसके अलावा कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और कहा कि कांग्रेस को कोरोना काल में सिर्फ घोटाले ही घोटाले दिख रहे है.

हरियाणा में कांग्रेस के पास कोई जनाधार नहीं बचा है. कांग्रेस मनोहर सरकार की काम की गति को दखकर बौखला चुकी है. कांग्रेस को प्रदेश का विकास हजम नहीं हो रहा है. प्रदेश  लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बरोदा उपचुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी. कृषि मंत्री ने कहा कि बरोदा उपचुनाव जेजेपी बीजेपी ही जीतेगी. जींद उपचुनाव की तरह बरोदा उपचुनाव कांग्रेस के लिए चुनौती है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज के बीच चल रही खींचतान को लेकर कृषि मंत्री ने कहा ऐसी खबरें मीडिया में आती रहती है.

Leave a comment