HARYANA: मैं कुछ कहना नहीं चाहता लोगों की शिकायतें हमारे पास आती है और इसपर काम करना हमारा धर्म है- गृह मंत्री अनिल विज

HARYANA: मैं कुछ कहना नहीं चाहता लोगों की शिकायतें हमारे पास आती है और इसपर काम करना हमारा धर्म है- गृह मंत्री अनिल विज

अंबाला:  हरियाणा के अम्बाला PWD रेस्ट हाउस में गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। पूरे प्रदेश से हज़ारों की संख्या में लोगों अपनी समस्याएं लेकर जनता दरबार में पहुंचे। लोगों को एक विश्वास होता है कि गृह मंत्री उनकी समस्या का समाधान जरूर करेंगे और आज उन्होंने जनता की फरियाद पर संज्ञान लेते हुए SP करनाल और SP यमुनानगर को फ़ोन करके आदेश दिए कि जो फरियादी अपनी फरियाद लेकर यहां आये हैं उनको इन्साफ दिलाएं।

भीषण गर्मी के बावजूद फरियादी हज़ारों की संख्या में जनता दरबार में पहुंचे। तो गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसपर मैं कुछ कहना नहीं चाहता लोगों की शिकायतें हमारे पास आती है और इसपर काम करना हमारा धर्म है और वो धर्म हम निभा रहे हैं। जब उनसे पूछा गया की ज्यादा तर शिकायतें पुलिस विभाग से जुड़ी आती है  तो उन्होंने कहा की क्यूंकि मैं होम मिनिस्टर हूं तो ये स्वाभाविक है।कांग्रेस द्वारा एक परिवार एक टिकट की पॉलिसी बनाने के साथ ही यह फैसला करने पर कि यदि एक परिवार के दो लोग लगातार पांच सालों तक सक्रिय रहे हैं तो दोनों को टिकट देने पर विचार किया जा सकता है! इस सवाल पर अनिल विज ने कहा कि गांधी परिवार को कंसेशन देने के लिए ही यह फार्मूला बनाया गया है।

कश्मीर में आतंकवाद पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए गृह मंत्री ने कहा की देश में आतंकवाद कांग्रेस की पैदावार है। उन्होंने कहा की ये कांग्रेस का फार्मूला था कश्मीर को एक अलग दर्जा दर्जा देने का और 370बनाने का ये उसकी पैदावार थी। उन्होंने कहा की ये बीजेपी के शाशन काल में नहीं हुआ बल्कि जिस प्रकार से कांग्रेस ने राज किया। ये आतंकवाद उसकी देन थी।ई संजीवनी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि ये तो चालू है और इसको और मजबूत करने के लिए हम जोर दे रहे हैं ताकि अगर किसी को जरुरत पड़े तो उसको लाभ मिल सके।

वहीं पुलिस विभाग द्वारा करवाई न करने के मामले दोबारा से जनता दरबार में आ रहे हैं तो उन्होंने कहा की ऐसा नहीं हो सकता की अनिल विज किसी करवाई का आदेश दे और उसपर करवाई न हो हो सकता है की कईं बार कुछ अड़चने करवाई में आ रही होती है लेकिन करवाई जरूर होती है। पिछले दिनों कैंसर अस्पताल का उद्धघाटन हुआ था तो उसको लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा की ये हस्पताल सभी सुविधाओं से लेस है और इसमें सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Leave a comment