HARYANA: गन्ने की राशि का भुगतान किसान हित में सर्वोपरि- सहकारिता मंत्री

HARYANA: गन्ने की राशि का भुगतान किसान हित में सर्वोपरि- सहकारिता मंत्री

चंडीगढ़: हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने सहकारी फेडरेशन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार ने किसान हित में अहम निर्णय  लिए हैं। इनके सफल क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सहकारी पैक्सों के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई योजना का कार्य शुरू किया जाए। इसके अलावा किसानों की सुविधा के लिए विश्राम गृहों में बिजली, पानी, शौचालय, कैंटीन आदि का आवश्यक प्रबंध किया जाए। 

सहकारिता मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रदेश की सभी चीनी मिलों की मुरम्मत एवं रखरखाव सुनिश्चित किया जाए ताकि इस वर्ष गन्ना पिराई सीजन के दौरान कोई भी मिल बंद न हो सके। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों की क्षमता बढाने के अलावा एथनोल प्लांट लगाने, गुड़, खाण्ड, कैंण्डी आदि अन्य आवश्यक चीजों के बनाने पर विशेष बल दिया जाए ताकि चीनी मिलें आत्मनिर्भरता की ओर बढ सकें। सहकारी चीनी मिलें गुड़ का निर्माण करके हैफेड व वीटा केन्द्रों पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए।  उन्होंने कहा कि चीनी मिलों की क्षमता में वृद्धि करने के साथ-साथ रखरखाव और मुरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाए जिससे मशीनरी में कोई खराबी न आ सके उन्होंने कहा कि गन्ना पिराई सीजन के दौरान मशीनरी कार्य सुचारू ढंग से चलते रहना चाहिए तथा किसी भी बिना किसी ठोस तकनीकी कारण के चीनी मिल बंद नहीं होनी चाहिए। यदि किसी उपकरण की सख्त आवश्यकता होती है तो उसका एडवांस में प्रबंध रखा जाए। चीनी मिलों की आय बढ़ाने के लिए चीनी रिकवरी के साथ बिक्री पर भी ध्यान देना चाहिए।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सहकारिता विभाग समृद्धि एवं खुशहाली की और बढे तथा किसानों में भी आत्मनिर्भरता आए। इसके लिए सुधार कार्यक्रमों पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में शुगर मिलों में गन्ने का बीज किसानों को उपलब्ध करवाने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर गन्ना किसानों का रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा चीनी मिलों की उपलब्धता और आवश्यकताओं के लिए इन्वेंटरी मैनेजमेंट ऑनलाईन तैयार किया जाए ताकि सभी मिलों को इसके बारे में जानकारी मिल सके। सभी चीनी मिलों का व्हाटसअप ग्रुप बनाकर आपस में शेयर किया जाए।

Leave a comment