Neeraj Chopra Got Married: नीरज चोपड़ा शुरू की अपनी नई पारी, बंधे शादी के बंधन में

Neeraj Chopra Got Married: नीरज चोपड़ा शुरू की अपनी नई पारी, बंधे शादी के बंधन में

Neeraj Chopra Got Married: ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपनी नई पारी का आगाज कर लिया है। रविवार 19 जनवरी को नीरज शादी के बंधन में बंध गए है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट करते हुए फैन्स को खुशखबरी दी। उन्होंने अपनी पत्नी का नाम भी बताया। नीरज की पत्नी का नाम हिमानी है।

नीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि 'जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। साथ ही उन्होंने आगे लिखा, 'मैं हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जो हमें इस पल के लिए एकसाथ लाया है। आखिर में नीरज ने अपना और हिमानी का नाम लिखते हुए बीच में दिल वाली इमोजी भी लगाई।

गुपचुप तरीके से की शादी

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने गुपचुप तरीके से शादी है। शादी में केवल करीबी लोग ही शामिल हुए थे। बता दें कि अलग-अलग इंटरनेशनल एथलेटिक्स इवेंट्स में अभी तक 10 गोल्ड और 6 सिल्वर अपने नाम कर चुके हैं। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेंडल अपने नाम किया था। इसके बाद पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। इससे एक साल पहले यानी 2023 के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज ने गोल्ड दिलाया था।

Leave a comment