चंडीगढ़: मोदी सरकार के 11 साल-संकल्प से सिद्धि तक’’ लोकसभा स्तर की कार्यशाला में भाजपा के प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने मोदी सरकार के 11 साल में भारत को दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता देश बताया। डा. सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सैन्य शक्ति और आर्थिक ताकत तेजी से बढ़ रही है। जबकि प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को भारत की बढ़ती सामरिक शक्ति का प्रतीक बताया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष विकास को समर्पित रहे हैं। देश ने पिछले एक दशक में विरासत से विकास की प्रेरणादायक यात्रा का अनुभव किया है। श्री बड़ौली ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्ष केवल शासन के नहीं, बल्कि सेवा, सुशासन और सतत विकास के रहे हैं। “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास“ के मूलमंत्र को लेकर भारत वैश्विक मंच पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरा है।
11 सालों में भारत विश्व की चौथे नंबर की इकोनॉमी बना है- बड़ौली
बड़ौली ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने उस समय भारत 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था वाला देश था। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में इन 11 सालों में भारत विश्व की चौथे नंबर की इकोनॉमी बना है। इन 11 सालों में हमें भारत का नया स्वरूप दिखा है। हर क्षेत्र में समग्र विकास हुआ है। उन्होंने जून माह में होने वाले मुख्य-मुख्य कार्यक्रमों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस हर बूथ पर मनाना है वहीं 29 जून को पीएम मोदी के मन की कार्यक्रम को भी हर बूथ पर सुनना है।
9 जून को प्रदेश के शीर्ष नेता भी प्रेसवार्ताएं करेंगे- प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 8 जून को मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रेसवार्ता करेंगे, इसके बाद 9 जून को प्रदेश के शीर्ष नेता भी प्रेसवार्ताएं करेंगे। उन्होंने कहा कि 5 जून से पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में हमें हर बूथ पर पौधारोपण करना है।
Leave a comment