Panchkula Accident: पंचकूला में दर्दनाक हादसा, 3 बच्चों की मौत, एक घायल

Panchkula Accident: पंचकूला में दर्दनाक हादसा, 3 बच्चों की मौत, एक घायल

Panchkula Accident: हरियाणा के पंचकूला में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बारिश की एक दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। साथ ही एक घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।

पंचकूला के थाना रायपुर रानी क्षेत्र में पुलिस चौकी मौली के अंतर्गत गांव जासपुर में कमला भट्टा जासपुर में काम करने वाले यूपी के मजदूरों के 4 बच्चे भट्ठे पर ही खेल रहे थे। जिनमें से रफिया पुत्री मोहम्मद साद उम्र 6 वर्ष, ईसान पुत्र नवाब उम्र 5 वर्ष और जिसान पुत्र नवाब उम्र 2 वर्ष और एक अन्य बच्चे पर अचानक दीवार गिर गई और जिनमें से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा बच्चे जिसान ने अस्पताल में पहुंचते ही दम तोड़ दिया।  चौथे बच्चे को मामूली चोटे आई हैं। जो यह मजदूर पटवारी नगला, जिला अलीगढ़ यूपी के रहने वाले हैं और 15 साल से भट्टे पर ही काम कर रहे हैं। जिस संबंध में आगामी कार्रवाई पुलिस चौकी मौली द्वारा की जा रही है।

Leave a comment