Haryana: हरित स्टोर योजना का सीएम मनोहर लाल ने किया उद्घाटन, बेरोजगारी होगी दूर

Haryana: हरित स्टोर योजना का सीएम मनोहर लाल ने किया उद्घाटन, बेरोजगारी होगी दूर

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरित स्टोर योजना का उद्घाटन किया है.इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरहित स्टोर खोलने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. ऐसे युवकों को गांवों शहरों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री दी जाएगी उसके स्टोर खोले जाएंगे.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इसकी फ्रेंचाई दी जाएगी, निश्चित समान उपलब्ध करवाकर फिक्स कमिसन पर देंगे. पहले चरण में 2000 स्टोर का लक्ष्य रखा गया है. 2000 होने के बाद 5000 खोले जाएंगे. 6 प्रतिशत बेरोजगारी हम मानते है इसको दूर करने के लिए आयाम कर रहे है.2 लाख युवक हर साल बेरोजगारी की लाइन में जुडते है.जिनको अवसर नहीं मिलता उनको अवसर उपलब्ध करवाना हमारा काम है.

भाजपा के हरियाणा मेंतिरंगा यात्रा पर सीएम का बयान में कहा कि समाज देश भगत और राष्ट्रभगत समाज है , देश के स्वाभिमान का प्रतीक है तिरंगा है. 15 अगस्त से पहले 15 दिन का अभियान पार्टी ने दिया है , राष्टीयध्वज को लेकर चलें ये कार्यक्रम दिया है.लोहारू का बड़ा कार्यक्रम हुआ है इससे जनता में जागरण आएगा देश भक्ति आएगी. टोक्यो में महिला टीम के सेमीफाइनल पर पहुंचने पर सीएम ने कहा कि 3 मेडल भारत के लोगों ने ले लिए है. बहुत सी टीम सेमी और क्वाटर फाइनल में पहुंच गई है. महिला हॉकी में बड़ी आस बढ़ी है की पदक जीतेंगे.

Leave a comment