1 के बाद एक 6 निर्दोष लोगों की हत्या से दहला था हरियाणा का ये शहर, आरोपी को मिली फांसी की सजा

1 के बाद एक 6 निर्दोष लोगों की हत्या से दहला था हरियाणा का ये शहर, आरोपी को मिली फांसी की सजा

पलवल: हरियाणा के पलवल में एक जनवरी 2018 की रात को एक के बाद एक छह निर्दोष लोगों की हत्या कर पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाले साइको किलर नरेश धनखड़ को मंगलवार को पलवल की जिला अदालत ने फांसी की सजा सुनाई। अब 5 साल बाद पीड़ित परिजनों को न्याय मिला है।  इस हत्याकांड ने पलवल जिले के साथ पूरे देश को दहला दिया था।

साल 2018 के पहले दिन नए साल पर देश के लोगों को दहला देने वाले साइको किलर नरेश धनखड़ को पलवल की जिला अदालत में जज प्रशांत राणा की कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा सुना दी, 5 साल बाद 6 निर्दोष लोगों के परिजनों को न्याय मिला। जानकारी के अनुसार, आरोपी नरेश ने नए साल के दिन 4 लोगों को सुबह 4 बजे के करीब अपने घर ओमेक्स सिटी से सशुराल आदर्श कालोनी जाते समय रास्ते में लोहे की रोड से वार कर मार गिराया, फिर आगरा चौक ओर और मीनार गेट के बीच रोड पर एक चौकीदार को मारा था। इसके बाद आरोपी नरेश धनखड़ ने पलवल अस्पताल में घुसकर एक महिला की हत्या कर दी थी। ओर एक भिखारी सहित 6 लोगों पर लोहे की रॉड से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया फिर अपनी ससुराल में 5 बजे के करीब पहुंचा।

जहां पर उसकी पत्नी अपने मायके में रहती थी वह उसे भी मारना चाहता था क्योंकि उसका पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था। लेकिन ससुराल वालों में पुलिस को फोन कर बुला लिया ओर नरेश धनखड़ को पुलिस ने घर दबोचा है। हत्याकांड को अंजाम देने वाला शख्स नरेश वर्ष 1999 में सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में भर्ती हुआ था, वहां से मेडिकल ग्राउंड पर रिटायर होने के बाद कृषि विभाग में एडीओ के पद पर वर्ष 2006 में भर्ती हुआ और बाद में प्रमोशन के जरिए उसे एसडीओ का पद मिला। आरोपी ने गिरफ्तारी के दौरान पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया था।

हत्या की इन वारदातों के बाद पलवल में तत्कालिन एसपी सलोचना गजराज ने हाई अलर्ट घोषित करा दिया गया था। सीरियल किलर को आदर्श कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में पकड़ा। आरोपी मछगर गांव का रहने वाला है। 15 साल पहले नरेश की शादी पलवल निवासी सीमा के साथ हुई थी, नरेश का सीमा से 13 साल का एक बेटा भी है। पत्नी सीमा नरेश को छोडक़र अपने मायके चली गई थी, दोनों के बीच विवाद चल रहा था, लेकिन अभी तक तलाक नहीं हुआ है।

मृतकों के परिजनों ने कहा की अब हमें मिला है न्याय

मृतक खैमचंद की पत्नी कमला व सीताराम की पत्नी दौपती ने अदालत से जैसे ही हत्याओं के आरोपी नरेश धनकड़ को अदालत ने सजा सुनाई तो उन्होंने कहा कि आज अदालत ने उन्हें न्याय दिया है। वे उसी दिन से आस कर रही थी कि जिस तरह से उनके निर्दोश पतियों की हत्या की गई है, ऐसे दरिंदे को फांसी की सजा होनी चाहिए, अदालत ने आज यह कर दिया उन्हें आज शांति मिली है।

 

Leave a comment