Palwal Firing: हरियाणा के पलवल में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। जिसमें नीरज फरीदपुरिया गैंग से जुड़े दो बदमाश ढेर हो गए। इस दौरान पलवल के सीआईए इंचार्ज व तीन पुलिस कर्मचारियों को भी गोलियां लगी है। हालांकि बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से उनकी जान बच गई। मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाश जोरावर और नीरज रेवाड़ी जिले के रहने वाले हैं। पलवल पुलिस ने उन पर जोहरखेड़ा गांव के सरपंच और उसकी साथी पर गांव महेशपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा था। उनके शव पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में रखवा दिए गए हैं। बाहर पुलिस की तैनाती की गई है।
पलवल डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा के मुताबिक बीती रात पुलिस को जोरावर और नीरज के इलाके में होने का इनपुट मिला था। जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस को पता चला कि यह बदमाश पलवल नूह रोड की तरफ जा रहे हैं। यह देख पुलिस ने उन्हें पलवल नूह रोड पर लालवा गांव के पास घेर लिया। पुलिस से खुद को गिरा देख जोरावर और नीरज ने हथियार निकाल लिए। पकड़े जाने के डर से उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। एकाएक हुई फायरिंग से एनकाउंटर टीम में शामिल सीआईए पलवल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक गुलिया, पुलिस कर्मचारी कुलदीप और नरेंद्र को गोलियां लग गई। हालांकि बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से तीनों पुलिसकर्मी बच गए। इसके बाद टीम भी हाई अलर्ट मोड पर आ गई। पुलिस ने भी हथियार निकाल कर बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से थोड़ी देर तक ताबड़तोड़ गोलियां चली।
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे बदमाश
इसके बाद बदमाशों की तरफ से फायरिंग रुक गई। तब पुलिस को पता चला कि दोनों बदमाश मारे जा चुके हैं। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच करने पर पता चला है कि एक बदमाश को दो और दूसरे बदमाश को तीन गोलियां लगी थी। इस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पलवल पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश बबीहा गैंग के कुख्यात गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के शूटर थे। दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में पलवल आए थे। सीआईए की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
सरपंच की हत्या का था प्लान
पुलिस के मुताबिक कुछ समय पहले इन बदमाशों ने जोहरखेड़ा गांव के सरपंच मनोज और उनके साथियों पर जानलेवा हमला किया था। उस वक्त सरपंच मनोज और जैनपुर गांव के रॉकी को गोलियां लगी थी। इस मामले में पलवल एसपी चंद्र मोहन ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर विशेष टीम गठित की थी। पुलिस को शक है कि यह फिर से सरपंच की हत्या करने की तैयारी में थे।
Leave a comment