PALWAL FARMERS : पलवल के किसानों ने किया दिल्ली कूच, बदरपुर बॉर्डर करेंगे जाम

PALWAL FARMERS :  पलवल के किसानों ने किया दिल्ली कूच, बदरपुर बॉर्डर करेंगे जाम

पलवल:  हरियाणा के पलवल जिले के किसानों ने आज जाट धर्मशाला में एकत्रित होकर पैदल ही दिल्ली के लिए कूंच कियाहै. जैसे ही यह किसान धर्मशाला से निकले चुके है. तो इनके साथ पुलिस के जवान भी साथ - साथ चलने लगे और पलवल से आगे गांव आलापुर के समीप भारी पुलिस बल मौजूद था. जहां पर पुलिस द्वारा किसानों को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन जब किसानों ने पुलिस के अधिकारीयों से कहा की वह शांतिपूर्ण तरीके से और अनुशानं में रहकर आंदोलन कर रहे हैं और पैदल ही दिल्ली जा रहे हैं

उनके रास्ते को नहीं रोके और जब पुलिस ने देखा कि पुलिस और किसानों के बिच टकराव पैदा हो सकता है. तो पुलिस ने फिर किसानों को जाने दिया. किसान नेता रतन सिंह सौरोत ने कहा कि देश के किसान सरकार की मंसा को समझ गए हैं और लिखित में सरकार से जो भी बात होगी वह की जाएगी. वह पैदल ही दिल्ली कूंच रहे हैं और वहां जाकर बदरपुर बार्डर को जाम करेगें

अब देश में किसान आंदोलन की आग बढ़ती जा रही है.क्योंकि अब देश के दूसरे प्रदेशों से किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. किसान आंदोलन को लेकर जहां आज मध्य प्रदेश के सैकड़ों किसान सैकड़ों ट्रैक्टरों में सवार होकर दिल्ली के लिए पलवल में हरियाणा कर्मन बॉर्डर पर पहुंचे. तो वहीं पलवल जिले के किसान पैदल ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

यह सभी किसान दिल्ली में बदरपुर बॉर्डर पर पहुंच कर बॉर्डर को जाम करेगें. जिससे साफ जाहिर होता है कि अब किसान चारों तरफ से दिल्ली को घेरने की कोशिश में हैं. किसान नेता रतन सिंह सौरोत ने कहा की आज पलवल की जाट धर्मशाला में जिले के सभी किसान एकत्रित हुए और सभी ने दिल्ली कूंच करने का निर्णय लिया.

Leave a comment