HARYANA: विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है हम नीति बनाकर काम कर रहे हैं- कृषि मंत्री जेपी दलाल

HARYANA: विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है हम नीति बनाकर काम कर रहे हैं- कृषि मंत्री जेपी दलाल

लोहारू: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आज लोहारू हलके में सिवानी में सीवरेज सुपर सकर मशीन का लोकार्पण किया और एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी सौंपी। इससे सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। करीबन 50 लाख की लागत से मशीन खरीदी गई है। कृषि मंत्री गांव कासनी कलां से एक करोड़ दस लाख की लागत से बनने वाले बहल-ओबरा रोड से कासनी कलां तक के सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास किया। इसके बाद कृषि मंत्री गांव सिधनवा गांव से एक करोड़ 40 लाख की लागत से बनने वाले सिधनवा से नूनसर सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास किया। कृषि मंत्री ने गांव ओबरा में तीन करोड़ दस लाख की लागत से बने नवनिर्मित स्वतन्त्र जलघर का उद्घाटन भी किया। इससे आसपास के गांव में पेयजल की समस्या सुधरेगी। कृषि मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निदान करने का अधिकारियों को निर्देश दिए।

कुलदीप बिश्नोई दवारा भाजपा ज्वाइन पर कृषि मंत्री जेपी दलालने कहा कुलदीप बिश्नोई का प्रभाव है। आदमपुर में दोबारा से जीतेंगे कुलदीप बिश्नोई और भाजपा की 1 सीट बढ़ेगी। पिछले 1 साल से कांग्रेस के नेता इस्तीफा देकर भाजपा में आने को है तैयार कांग्रेस की परिवार वाद की भक्ति की भावना थी वह लोगों के समझ में आ चुकी है। यह देश हित में नहीं है भाजपा गरीब किसान कल्याण के लिए अच्छी-अच्छी नीतियां बनाकर आगे बढ़ रही है। मानसून स्तर पर कृषि मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है हम नीति बनाकर काम कर रहे हैं कांग्रेश की नीति लेखा वाद और परिवारवाद की रही है अभी है चलने वाली नहीं है।

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि 11 संपर्क मार्गों के टेंडर हो चुके हैं उनका जल्दी ही काम शुरू किया जाएगा और जल्दी ही नेहरू की रीमॉडलिंग की जाएगी। उन्होंने बताया खजूर की खेती के ऊपर किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए सरकार द्वारा सहायता दी जाएगी। उन्होंने  कहा कि गाय के गोबर से प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को गाय खरीदने पर 25000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। किसानों के  प्रोडक्ट बेचने के लिए भी सरकार सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से किसानों के लिए नई नई नीतियां बनाई जा रही है उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए और किसानों को नई-नई खेती के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।

Leave a comment