HARYANA: एक बार फिर जताई देश में तीसरे मोर्चे के गठित होने की संभावना- ओपी चौटाला

HARYANA: एक बार फिर जताई देश में तीसरे मोर्चे के गठित होने की संभावना- ओपी चौटाला

झज्जर: अदालत के आदेशों के बाद जमानत पर छूटते ही कुछ घंटों के भीतर इनेलो सुप्रीमो व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौ.ओमप्रकाश चौटाला झज्जर में अपने कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गए। वह यहां इनेलो द्वारा बुढ़ापा पेंशन काटने को लेकर प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर किए जाने वाले प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत झज्जर के धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने यहां स्थानीय अनाज मंडी में कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध स्वरूप दिए गए धरने में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने उपरान्त उन्होंने यहां पत्रकारों से भी बातचीत की।

ओमप्रकाश चौटाला मीडिया के रूबरू होते हुए कहा कि देश में एक बार फिर से तीसरे मोर्चे के गठित होने की संभावना जताई और कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब देश में न सिर्फ तीसरे मोर्चे का गठन होगा बल्कि हर हाल में परीस्थितियां बदलकर कमेरावर्ग का देश में राजबाग होगा। कुलदीप बिश्रोई के भाजपा में जाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में अनेक राजनीतिक स्वार्थी लोग है जोकि समय-समय पर इस प्रकार को घटनाक्रम करते रहते है। लेकिन मैं यह भी कहता हूं कि जो अपने दल को छोड़कर किसी दूसरे दल का दामन थामता है उसकी हालत खराब ही होती है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी स्वर्गीय चौ.देवीलाल की नीतियों में विश्वास रखती है। इनेलो का हर कदम गरीब,मेहनतकश और आम व गरीब आदमी के हित की ओर उठता है।

मीडिया और कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के बाद चौटाल धरनास्थल से ही अपने गंतव्य की ओर लौट गए। बाद में इनेलो के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष चौ.नफे सिंह राठी के नेतृत्व में बुढ़ापा पेंशन कटौती को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए इनेलो कार्यकर्ता यहां लधु सचिवालय पहुंचे। यहां उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम भेजा।

Leave a comment