Haryana: टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे ओमप्रकाश चौटाला, ‘सरकार नहीं लुटेरों का गिरोह है’

Haryana: टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे ओमप्रकाश चौटाला, ‘सरकार नहीं लुटेरों का गिरोह है’

नई दिल्ली: कृषि कानून को लेकर विरोध कर रहे किसानों के बीच टिकरी बॉर्डर पर ओमप्रकाश चौटाला पहुंचे. इसके साथ ही ओमप्रकाश चौटाला ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार नहीं लुटेरों का गिरोह है.जनता जब बगावत पर होती है तो परिस्थितियां बदल जाती हैं.

इसके साथ ही ओमप्रकाश चौटाला ने कहा मुझे लगता है निश्चित रूप से मध्यावधि चुनाव होंगे.सरकार में जो लूट की नीयत से गए थे वो उनका संगठन छोड़ देंगे.चौटाला ने कहा हमने अतीत में अच्छे काम किये हैं, भविष्य में और अच्छे काम करेंगे.किसान के हाथ में सत्ता आएगी तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा.ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि किसान खुशहाल तो देश खुशहाल होता है.चौटाला ने कहा हमारा किसी से द्वेष नहीं है.सभी लोग पार्टी में वापिस शामिल होंगे और हम उनका स्वागत करेंगे.किसानों से कहा डटे रहो, जीत आपकी होगी.

आपको बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को 8 महीने पूरे होने वाले है. करीब 8 महीन से किसान दिल्ली की सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. किसानों का सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर आंदोलन जारी है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 22 तारीख को 200 किसान संसद जाएंगे. कल भी संसद में किसानों से जुड़ा मुद्दा उठाया गया है. विपक्ष मज़बूती के साथ अपनी बात संसद में कह रहा है.

Leave a comment