HARYANA: ओम प्रकाश चौटाला ज्यादातर सजा पहले ही काट चुके हैं, कोर्ट का 26 को पूर्ण रूप से फैसला आएगा- अजय सिंह चौटाला

HARYANA: ओम प्रकाश चौटाला ज्यादातर सजा पहले ही काट चुके हैं, कोर्ट का 26 को पूर्ण रूप से फैसला आएगा- अजय सिंह चौटाला

सिरसा:  हरियाणा के सिरसा में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को आय से अधिक मामले में दोषी करार देने दिए जाने के मामले को लेकर आज जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा की इस मामले में ज्यादातर सजा वह पहले ही काट चुके हैं। कोर्ट का 26 को पूर्ण रूप से फैसला आएगा। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सारा फर्जीवाड़ा कांग्रेस द्वारा किया गया है। अजय सिंह चौटाला आज स्थानीय जाट धर्मशाला में आयोजित अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे।

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व उनके पिता ओम प्रकाश चौटाला को आय से अधिक मामले में दोषी करार दिया जाने के बाद अब यह कोर्ट का निर्णय 26 तारीख को पूर्ण रूप से आएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर ज्यादातर सजा को पहले ही काट चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता शमशेर सिंह, सुरजेवाला, करण सिंह दलाल ,जगदीश नेहरा सहित अन्य लोगों ने चार्जशीट बनाई थी और यह फर्जीवाड़ा कांग्रेस के नेताओं द्वारा किया गया है।

अजय सिंह चौटाला ने कांग्रेस के चिंतन शिविर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस को चिंतन शिविर नहीं चिता सजाने की तैयारी करनी चाहिए। वही पेट्रोलियम पदार्थ के दाम कम होने से मिली राहत को लेकर उन्होंने कहा कि अभी और कमी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जेजेपी के पूरे प्रदेश में  साढे 7 लाख से अधिक सक्रिय सदस्य बन चुके हैं पार्टी ने अपने चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादे को पूरा किया है और वही स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं।

Leave a comment