Haryana News: नूंह में एक बार फिर भारी पुलिस बल तैनात, महिलाओं पर पत्थर से किया गया हमला, जानें पूरा मामला

Haryana News: नूंह में एक बार फिर भारी पुलिस बल तैनात, महिलाओं पर पत्थर से किया गया हमला, जानें पूरा मामला

Haryana news: हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से हालात खराब होते नजर आ रहे है। बता दें कि देर रात कुछ महिलाओं पर पूजा के दौरान पत्थरों से हमला किया गया। जिसके बाद इसकी जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और फिलहाल वहीं भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात हो गए है। इसको लेकर पुलिस का भी बयान सामने आया है।

नूंह में फिर भारी पुलिस तैनात

जानकारी के अनुसार, गुरूवार की रात को कुछ महिलाएं पूजा के लिए कुंआ में पहुंची थी। लेकिन कुछ लोगों ने उनपर पत्थर से हमला कर दिया। स हमले में कई महिलाएं घायल भी हो गई है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। देर रात को ही नूंह में भारी पुलिस बल पहुंची और मामले को समझने की कोशिश की। वहीं फिलहाल अभी नूंह में भारी पुलिस तैनात की गई है। ताकि वहीं पर पहले के हालात ना हो जाएं।

महिलाओं पर पत्थर से हमला

इसको लेकर पुलिस ने बताया कि घटना करीबन 8 बजे एक मजिस्द के पास एक महिलाओं का समूह कुआं पूजन के लिए जा रही थी। तभी मस्जिदके पास से महिलाओं पर पत्थर फेंक गए । इस हमले में 3 महिलाएं घायल हुई है। जिसके बाद पुलिस भारी बल लेकर घटनास्थल पर पहुंची। महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।

हमले में 3 महिलाएं घायल

इस मामले में नूंह के एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने बताया, "कुछ महिलाएं कुआं पूजन के लिए जा रही थी। शिकायत के मुताबिक, जब वो मदरसा के पास पहुंचीं तो उन पर कुछ बच्चों द्वारा पत्थर फेंके गए। उन्होंने आगे कहा कि दोनों समुदायों के लोग यहां इकट्ठे हो गए। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। साथ ही मदरसे के मौलवी को बुलाया गया है।

नूंह के एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा

उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हैं। कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना में कुछ महिलाओं को मामूली चोटें ही आई हैं। गौरतलब है कि बीती 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा पर भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसके बाद यहां सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। जिसमें दो होमगार्ड, एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a comment