हरियाणा के नितेश ने गुजरात में मचाई धूम, जानें कैसे

हरियाणा के नितेश ने गुजरात में मचाई धूम, जानें कैसे

फरीदाबाद: पैरा नेशनल रेसिंग में फरीदाबाद के गांव मच्छगर में रहने वाले नितेश ने 400 मीटर में गोल्ड और 100 मीटर में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। गांव पहुंचने पर नितेश का ग्रामीणों ने ढोल और ताशे बजाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के मच्छगर गावं की है, जहां पेरा नेशनल रेसिंग में 400 मीटर में नितेश गोल्ड और 100 मीटर कांस्य पदक लिया है। गुजरात के नाडियाड क्षेत्र में इस प्रतियोगिता का आयोजन 27 जनवरी से 29 जनवरी तक किया गया था। नितेश के कोच की माने तो उसने नितेश को तैयार करने में पूरी मेहनत की थी और उसी का ही परिणाम है कि नितेश गोल्ड और कांस्य पदक जीतकर लेकर आया है।

वहीं नितेश की माने तो लंबे समय से वह प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाने की तैयारी कर रहा था। नितेश की माने तो उसकी इस उपलब्धि के लिए उसके माता पिता और कोच ने पूरी मेहनत की है।

Leave a comment