Haryana News: ई टेंडरिंग एक बड़ा भ्रष्टाचार घोटाला साबित होने वाला है- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Haryana News: ई टेंडरिंग एक बड़ा भ्रष्टाचार घोटाला साबित होने वाला है- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी की प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है हुड्डा ने कहा इस सरकार ने कम समय में प्रदेश पर चार लाख करोड रुपए का खर्च कर दिया है। यही बात हुई कर्ज लो और भी पियो। वहीं उन्होंने SYL के पानी को लेकर भी कहा कि केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है इनकी जिम्मेवादी है कि SYL नहर खुदवाएं।

केंद्र सरकार के आम बजट को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें बजट से ज्यादा उम्मीद नहीं थी। महंगाई में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने ई-टेंडरिंग को बड़ा भ्रष्टाचार होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जैसे गांवों के विकास के लिए पहले काम होता था वैसे ही होना चाहिए। ई-टेंडरिंग एक बड़ा भ्रष्टाचार घोटाला साबित होने वाला है। सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने पिता स्वर्गीय चौधरी रणबीर सिंह की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर आप आयोजित उनके समाधि स्थल पर पहुंचे थे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चौधरी रणबीर सिंह जब पंजाब और हरियाणा बंटवारा हुआ तो जो हरियाणा को पानी देने वाले को समझोता हुआ था उसके में चेयरमैन भी थे हरियाणा को सप्लाई होने वाली नहर की क्षमता कम थी तो SYL से पानी दिया जाना था। मगर आज तक पानी नहीं मिला जबकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के हक में आ चुका है और केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है इनकी जिम्मेवारी है कि SYL नहर को खुदवाए।

आज केंद्र सरकार के आम बजट पर किए सवाल कि हरियाणा सरकार एनसीआर के लिए रोजगार और उद्योग स्थापित करने के लिए पैकेज की उम्मीद कर रहे है इस पर हुड्डा ने कहा अभी बजट आने के बाद कुछ बोल पाऊंगा मगर जो कि बजट से उम्मीद कम है। यह लोगो को राहत देने वाला नही रहेगा मंहगाई बढ़ेगी। सरपंचों के ई टेंडरिंग के विरोध  को लेकर उन्होंने कहा कि जैसे गांवों के विकास के लिए पहले काम होता था वैसे ही होना चाहिए। ई टेंडरिंग एक बड़ा भ्रष्टाचार घोटाला साबित होने वाला है।

प्रदेश सरकार भी बजट ले कर आएगी इस पर बोलते हुए कहा इस सरकार ने कम समय पर प्रदेश पर चार लाख का कर्ज कर दिया है। यह वहीं बात है कर्ज ले घी पिए जाए। गोहाना में बीजेपी की रेली को लेकर भी सिर्फ इतना ही कहा गोहाना एक महत्वपूर्ण जगह है।

Leave a comment