Haryana News: हरियाणा में CM नायाब सैनी की सरकार 24जनवरी को 100दिन पूरे करने जा रही है। ऐसे में इस दिन को यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, CM सैनी इस दिन कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
इन परियोजनाओं को होगा शिलान्यास
बता दें, हरियाणा में सत्ता की हैट्रिक लगाने वाली भाजपा की सरकार 24जनवरी को 100दिन पूरे करने जा रही है। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए CM सैनी हरियाणा की जनता के लिए कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, इन परियोजनाओं में कुरुक्षेत्र में एलिवेटेड ट्रैक, करनाल में पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, भिवानी में पंडित नेकी राम शर्मा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन शामिल है।
इसके अलावा इन परियोजनाओं में जींद में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, दिल्ली-अमृतसर-कटरा परियोजना और ग्राम सूचना प्रौद्योगिकी के लिए भारत-नेट परियोजना की सेवाओं का विस्तार शामिल है। इसके साथ ही, गुरुग्राम में जिला सिविल अस्पताल का उद्घाटन किया जाएगा।
23जनवरी को होगी हरियाणा में कैबिनेट बैठक
बता दें, 23जनवरी को हरियाणा में कैबिनेट बैठक होनी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में CM सैनी लाडो लक्ष्मी योजना को हरी झंडी दिखा सकते है। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2100रुपये दिए जाएंगे।
इसके अलावा प्रदेश में पिछले दिनों ओलावृष्टि से कई फसलों को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में सरकार इस नुकसान के मुआवजे की घोषणा कर सकती है।
Leave a comment