HARYANA: भाजपा सरकार पेंशन काट रही है हमारी सरकार बनते ही छह हजार करेंगे बुजुर्गों की पेंशन-भूपेंद्र हुड्डा

HARYANA: भाजपा सरकार पेंशन काट रही है हमारी सरकार बनते ही छह हजार करेंगे बुजुर्गों की पेंशन-भूपेंद्र हुड्डा

नारनौंद: हरियाणा के नारनौंद में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व विधायक प्रोफेसर रामभगत द्वारा आयोजित गांव मसूदपुर में एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायक प्रोफेसर रामभगत के शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिली है। आदमपुर में जीतने वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगे उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत होगी।

पूर्व सीएम ने कहा कि बुजुर्गों को मान सम्मान देने के लिए बुढ़ापा पेंशन शुरू की गई थी और भाजपा की गठबंधन सरकार बुजुर्गों की पेंशन को काटकर उनके साथ विश्वासघात कर रही है। कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों की पेंशन छह हजार की जाएगी और अग्निपथ योजना वापस ली जाएगी। ।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा की आज प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। हर रोज सरेआम कत्ल हो रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। एक पार्टी के नेता तो लोगों के साथ छल करके आज भाजपा की गोदी में बैठे हुए हैं। वह शुरू में भाजपा को यमुना पार भेजने की बात करते थे लेकिन उन्हीं की गोद में बैठकर प्रदेश को लूटने का काम कर रहे हैं। यह स्वार्थ का गठबंधन है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा की आज भाजपा सरकार बुजुर्गों की पेंशन को काटने का काम कर रही है। कांग्रेस की सरकार बनते ही किसी भी बुजुर्गों की पेंशन नहीं काटी जाएगी बल्कि पेंशन को छह हजार किया जाएगा और बेरोजगारों के साथ जो छल किया जा रहा है। उसको भी हम सहन नहीं करेंगे। अग्नीपथ योजना को बंद किया जाएगा और युवाओं को रोजगार देकर प्रदेश को रोजगार के मामले में नंबर वन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा की जलभराव के लिए सरकार जिम्मेदार है। सरकार को बारिश से पहले ही पूरी तैयारी करके रखनी चाहिए थी।जिन भी किसानों का नुकसान हुआ है। उनको सरकार मुआवजा देने का काम करें।

Leave a comment