Anil Vij: हरियाणा के मंत्री अनिल विज खुद पर कराएंगे कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

Anil Vij: हरियाणा के मंत्री अनिल विज खुद पर कराएंगे कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

नई दिल्ली. देश में कोरोना के कहर की दूसरी लहर दिखनी शुरू हो गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना वैक्सीन बनाने की तैयारियां भी जोरो-शोरो से चल रही है. इस बीच खबर आ रही है कि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने खुद पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल करवाने का फैसला किया है. 

दरअसल, हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने तीसरे और अंतिम चरण के ट्रायल में शामिल होने की पेशकश की है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. विज ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि 20 नवंबर से हरियाणा में भारत बायोटेक की कोरोना वायरस वायरस वैक्सीन के तीसरे चरण के लिए ट्रायल शुरू होगा. मैंने अपने आप को पहले वॉलंटियर के रूप में टीका लगवाने की पेशकश की है.
 
वहीं देशभर में करीब  20 रिसर्च सेंटरों में 25,800 वालंटियरों को कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी.  20 सेंटरों में से एक पीजीआईएमएस रोहतक भी अपने वालंटियरों को यह डोज देने के लिए तैयार है. इसके अलावा विज ने कोरोना को दिल्ली सरकार को नसीहत देते हुए कहा है कि हरियाणा को दिल्ली में बढ़ रहे संक्रमण का दोषी बताने वाले आम आदमी पार्टी नेताओं को पहले दिल्ली में संक्रमण से निजात पाने के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब जिंदगी और कोरोना से बचाव के तरीके साथ-साथ चलेंगे.
 
 
 

Leave a comment