HARYANA: रोजगार के मुद्दे पर बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, ‘15,000 सरकारी नौकरी दी गई’

HARYANA: रोजगार के मुद्दे पर बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, ‘15,000 सरकारी नौकरी दी गई’

चंडीगढ़: हरियाणा में रोजगार के मुद्दे पर मनोहर लाल के मुद्दे पर विधानसभा में 1999-2005 तक 5 वर्षों कार्यकाल में राज्य सरकार 15,000 सरकारी नौकरी दी गई। 2005-2014 यानि 10 वर्षों के कार्यकाल में 86,000 नौकरियां दी गईं और हमने 8 वर्षों में 1,09,930 नौकरियां दी।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में लगातार बेरोजगारी कम हो रही है। पहले जहां 7.86 फीसदी बेरोजगारी दर थी वहीं अब फरवरी 2023 में ये दर 6.46 फीसदी हो गई है। 2009 में बेरोजगारी की दर 8.7 फीसदी, RBI के अनुसार ये दर 8.1 फीसदी थी। सीएमआईई के लगातार बदलते हैं आकड़े, 1 महीने में अंतराल में आकड़ों में 10 फीसदी तक का अंतर आया। 1.86 करोड़ के कुल Employed सैंपल साइज में 5 हजार लोगों से पूछकर एजेंसी सर्वे करती है। CMIE के सीईओ कांग्रेस के मैनिफेस्टो कमेटी के सदस्य रहे हैं

विधानसभा सत्र में सीएम मनोहर लाल ने बताया कि 1999-2005 तक हरियाणा में 15000 नौकरी, 2005-14 तक 86000 और 2014 से अब तक पिछले 8 साल में 100994 लोगों को सरकारी नौकरी मिली। सक्षम हरियाणा के तहत 1.75 लाख युवाओं को, स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत 1 लाख युवाओं को रोजगार मिलापिछले 8 साल में 12 लाख 64 हजार युवाओं को निजी सेक्टर में रोजगार मिला।

Leave a comment