Haryana: रेवाड़ी के लाल ने किया कमाल,Whatsapp को टक्कर देने वाली ऐप बनाई, शिक्षा मंत्री विज ने छात्र की प्रतिभा को सराहा

Haryana: रेवाड़ी के लाल ने किया कमाल,Whatsapp को टक्कर देने वाली ऐप बनाई, शिक्षा मंत्री विज ने छात्र की प्रतिभा को सराहा

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी के 15 वर्षीय एक छात्र ने whatsapp को टक्कर देने वाली भारतीय ऐप बनाकर सोशल मीडिया के क्षेत्र में धूम मचा दी है. इस ऐप का नाम बीटल है, जिसमें Whatsapp वाली सुविधाएं होने का दावा किया गया है. जैसे ही यह बात हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज को पता लगी तो उन्होंने भी हार्दिक को बधाई दी औऱ हर संभव मदद करने की बात कहते देर नहीं लगाई.

दरअसल, रेवाड़ी के कैंब्रिज स्कूल से नौंवी कक्षा की पढ़ाई कर रहे हार्दिक कुमार दीवान नाम के इस काबिल छात्र ने यह ऐप तैयार की है. हार्दिक द्वारा बनाया बीटल एप गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है. हार्दिक की माने तो उसने ऐसी ऐप तैयार की है, जो न केवल पूरी तरह से सुरक्षित है, बल्कि निजी गोपनीयता का पूरा ध्यान रखते हुए लोकप्रिय सोशल मीडिया अकाउंट की तरह तमाम फीचर उपलब्ध कराता है. उसने बताया कि इसमें Whatsapp की तरह सभी सुविधाएं हैं, जिसकी मदद से आप बातचीत, फोटो, वीडियो, दस्तावेज आदि शेयर कर सकते हैं.

हार्दिक के मुताबिक इसके संदेशों और कॉल को किसी भी तीसरे पक्ष द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता है. उन्हें यह ऐप बनाने में 3 महीने लगे हैं और अभी इसे और एडवांस बनाने पर काम चल रहा है.

Leave a comment