Kurukshetra Road Accident: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बीती देर रात कर गांव कराहा साहिब के समीप बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर दे मारी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। और एक युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। बाइक सवार तीन युवकों में से दो युवक नरवाना के रहने वाले थे। और एक युवक पिहोवा का ही रहने वाला था। अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया है।
थाना प्रभारी विक्रांत सिंह ने आज मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात उनको सूचना मिली थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और जिसमें बाइक सवार 3 युवकों में से दो युवकों की मौके पर मौत हो गई थी। और एक युवक घायल था। जिसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
शम्मी ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे उसे पुलिस से मामले की सूचना मिली थी। रात 8-9 बजे तक उसका भाई काकू घर पर ही था। वहीं, पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कराह साहिब अड्डे के पास सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
Leave a comment