Haryana: कोरोना मुक्त हुआ हरियाणा का ये शहर

Haryana: कोरोना मुक्त हुआ हरियाणा का ये शहर

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कोरोना के संक्रमण से 16 महीनों के बाद मुक्त हो गया है. अब कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या का आंकड़ा हुआ शून्य, सिविल सर्जन बोले शून्य के आंकड़े को बरकरार रखने के लिए अभी लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है.

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र आज कोरोना के संक्रमण से 16 महीनों के बाद उस समय मुक्त हुआ. जब कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या का आंकड़ा शून्य हो गया. हालांकि सिविल सर्जन संतलाल वर्मा बोले शून्य के आंकड़े को बरकरार रखने के लिए अभी लोगों को सतर्क रहने की जरुरत अहम पहलू यह है कि कुरुक्षेत्र में कोविड का पहला केस 6 अप्रैल 2020 को सैक्टर 7 से मिला था. इसके बाद कुरुक्षेत्र में 22128 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जिसमें से 21772 पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके है और 356 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.

सिविल सर्जन संतलाल वर्मा ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट और बुलेटिन का अवलोकन करने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी के प्रयासों से कुरुक्षेत्र मंगलवार को कोरोना मुक्त हुआ है, लेकिन अभी भी इस स्थिति को बरकरार रखने की जरुरत है, यह तभी सम्भव हो पाएगा जब सभी लोग सख्ती से कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करेंगे। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र वासियों द्वारा लॉकडाउन को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों और नियमों की दृढ़ता से पालना की है, जिसके कारण ही कुरुक्षेत्र को कोरोना मुक्त बनने में सफलता हासिल हुई है.

Leave a comment