Haryana: महिला को जाना था ससुराल पहुंच गई पुलिस थाने, वजह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

Haryana: महिला को जाना था ससुराल पहुंच गई पुलिस थाने, वजह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

कोसली: हरियाणा के कोसली विधानसभा के गांव सुरेहली की रहने वाली सुनंदा आखिर घर से ससुराल जाने के लिए निकली थी लेकिन वह पहुंच गई.आपको बता दें कि गांव सुरेली की रहने वाली सुनंदा अपने घर से ससुराल दादरी जाने के लिए निकली थी.लेकिन जैसे ही वह कौन असली बस स्टैंड पहुंची और टिकट काउंटर से उसने दादरी का टिकट लेकर वह बस में बैठने जा रही थी तभी अचानक उसने देखा कि उसका बैग गायब हो गया है.बैग में 17000 एटीएम कार्ड गहने और जरूरी कागजात थे अब सुनंदा को ससुराल जाने की बजाय पुलिस थाने जाना पड़ा.

पुलिस को शिकायत देने के बाद पुलिस अब सुनंदा को इधर-उधर चक्कर  लगवा रही है लेकिन सुनंदा  के चोरी करने वालों तक पुलिस पहुंचने का प्रयास तक नहीं कर रही है.ऐसे में सुनंदा अब काफी चिंतित है और वह बार-बार यही कह रही है कि आखिर उसका पर कहां गया पुलिस इसकी जांच करें. आपको बता दें कि अगर बात सुरक्षा की की जाए तो पिछले एक वर्षों से कोसली बस स्टैंड पर लगे.

सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं.सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरों का काम करना बहुत ही जरूरी है.लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते इन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.रोडवेज प्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि वह तुरंत ही खराब कैमरों की जांच करवा कर इन्हें दोस्त करवाएंगे ताकि यात्रियों की सुरक्षा में कोई भी कोताही ना हो

Leave a comment