Haryana: 10 किलोमीटर में 2 टॉल, दर्जनों गांव के लोग परेशान, जानें क्या है वजह

Haryana: 10 किलोमीटर में 2 टॉल, दर्जनों गांव के लोग परेशान, जानें क्या है वजह

कोसली: देश में लगे लॉक डाउन के बाद से ही लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. लेकिन अब कोसली क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा इन गांवों को 10 किलोमीटर के इलाके में दो टोलों का भुगतान कर जेब ढीली करनी पड़ रही है. जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को चेतावनी भरे अंदाज में ललकार ते हुए कहा है कि अगर जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया अतिरिक्त टॉल नहीं हटाया गया तो वह कल मज़बूरन एनएच-71 पर गांव पालहावास के पास जाम लगा देंगे. आपको बता दें कि रेवाड़ी से रोहतक जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-71 पर गांव गंगायचा के समीप गंगायचा टॉल प्लाजा के नाम से पहले ही सरकार टॉल वसूल कर रही है।  लेकिन अब कोसली से पटौदी जाने वाले मार्ग पर भी पीडब्ल्यूडी द्वारा एक अतिरिक्त टॉल लगाकर ग्रामीणों से टॉल वसूला जा रहा है, जिसका आसपास के ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है.

जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इस अतिरिक्त टॉल को जिला प्रशासन नहीं हटाता है तो वह मजबूर होकर आंदोलन करेंगे और कल रोड जाम करने की भी चेतावनी दी है. टॉल हटाने की मांग को लेकर कल रोड जाम करने में ग्रामीणों के साथ क्षेत्र के किसान भी शामिल होंगे. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन द्वारा इन ग्रामीणों की मांगों को मानते हुए कोसली पटौदी मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा लगाए गए है. अतिरिक्त टॉल को हटाया जाएगा या फिर जिला प्रशासन ग्रामीणों द्वारा रोड जाम की चेतावनी का सामना करेगा.

Leave a comment