Haryana News: ‘...लेकिन जाने का एक तरीका होता है’ किसान आंदोलन पर बोले मनोहर लाल

Haryana News: ‘...लेकिन जाने का एक तरीका होता है’  किसान आंदोलन पर बोले मनोहर लाल

Manohar Lal in Karnal: हरियाणा के करनाल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पीएम मोदी आज पानीपत से बीमा सखी योजना की शुरुआत कर रहे है। बीमा सखी योजना से लोगों में बीमा के बारे में जागरूकता भी आएगी।

किसानों के पंजाब से दिल्ली कूच को लेकर मनोहर लाल ने कहा कि किसानों को दिल्ली जाने से कोई नहीं रोक रहा लेकिन जाने का एक तरीका होता है। किसानों को जो बात करनी है वो बैठ कर की जा सकती है। उन्होंने कहा कि करनाल तक रेपिड मेट्रो का कार्य जल्द शुरू हो सकता है। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। मनोहर लाल ने कहा कि गीता की ख्याती लगातार विदेशों में फैल रही है। गीता के बढ़ते प्रभाव से देश ओर विदेश में कई स्थानों पर गीता महोत्सव शुरू करने की मांग हों रही है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पीएम आज करनाल में बनने वाले बागवानी विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे।

लाखों महिलाओं को रोजगार मिलेगा और वे सशक्त होगी- सीएम सैनी

इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दीपक बाबरिया के बयान पर कहा कि उन्हें हार की जिम्मेदारी बहुत पहले लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पानीपत से बेटी बचाव अभियान की शुरुआत की थी जिससे लाखो बेटियों की जान बची ओर आज बीमा सखी योजना से लाखों महिलाओं को रोजगार मिलेगा और वे सशक्त होगी।

किसानों के मुद्दे पर बोले सीएम सैनी

किसानों के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने लगातार किसानों को मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पहली सरकार है जिसने किसान के लिए कई कदम उठाए, किसान सम्मान निधि देने ओर फसलों पर एमएसपीदेने का काम सरकार ने किया है।

Leave a comment