Haryana News: हरियाणा के करनाल जिले के मधुबन पुलिस परिसर में 73वें अखिल भारतीय पुलिस वॉलीबाल क्लस्टर 2024-25 का आज भव्य समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे जहां उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग नागरिकों की सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं। आपके कारण ही देश में शांति और व्यवस्था बनी रहती है, कोई भी परिस्थिति हो आपदा या दुर्घटना हो हमारी पुलिस सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़ी रहती है। उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर प्रसन्नता होती है कि हमारी पुलिस न केवल अपने कर्तव्य को निभा रही है बल्कि खेलों में भी अपनी छाप छोड़ रही है। इन खेलों में आपने जो प्रदर्शन किया है वह आपके साहस, अनुशासन और समर्पण का प्रमाण है। इन खेल प्रतियोगिताओं में आपको अपनी क्षमता, दक्षता प्रदर्शित करने का तो अवसर मिला ही साथ ही एक दूसरे की भावनाओ, मान्यताओं और रहन-सहन के बारे में भी जानकारी मिली है। सैनी ने कहा कि इससे हमारी राष्ट्रीय एकता भी मजबूत होती है। खेलों से न केवल उनकी फिटनेस ठीक रहती है बल्कि वह अपनी ड्यूटी का भी और अधिक दक्षता के साथ निर्वहन करते हैं। इसलिए पुलिस बलों में खेलों का आयोजन आपकी कार्य की प्रकृति की जरूरत भी है।
पुलिस बलों के खिलाड़ी यहां से एक नई प्रेरणा लेकर जाएंगे-सीएम सैनी
उन्होंने कहा कि देशभर से आए पुलिस बलों के खिलाड़ी यहां से एक नई प्रेरणा लेकर जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि अभी हाल ही में प्रदेश के 11प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को देश की माननीय राष्ट्रपति से सम्मानित होने का अवसर मिला है। इन खिलाड़ियों में से एक को मेजर ध्यानचंद अवार्ड, 10को अर्जुन अवार्ड और एक को द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया है। नायब सैनी ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में 6पदों में से पांच हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं, जबकि इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धियां हरियाणा की दूरदर्शी खेल नीतियों का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि हमने उत्कृष्ट खिलाड़ियों के रोजगार को सुनिश्चित करने के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम 2021 बनाये है। इसके तहत खेल विभाग में 550 नए पद भी बनाए हैं। इसके अलावा हमने 224 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी है।
प्रदेश भर में खेल नर्सरियांखोली गई है- सीएम सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि सरकारी नौकरियों में क्लास वन से क्लास 4th तक सीधी भर्ती में आरक्षण का प्रावधान किया है। नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जो पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सर्वाधिक नकद पुरुष्कार देता है। इसके तहत अब तक हमने खिलाड़ियों को 593करोड़ रुपए के नगद पुरस्कार प्रदान किए हैं। इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 298खिलाड़ियों को मानदेय देने का काम भी हम कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को बचपन से ही निखारने के लिए हमने प्रदेश भर में खेल नर्सरियां खोली है।
Leave a comment