Nayab Saini in Karnal: हरियाणा के करनाल में सीएम नायब सैनी ने रणजीत चौटाला को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रंजीत चौटाला मंत्रिमंडल में बने रहेंगे। रणजीत चौटाला विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं। सीएम ने कहा 6 महीने तक पद पर बिना चुनाव लडे रह सकते है।
नायब सैनी ने एक बार फिर पानी के मुद्दे पर दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया। दस वर्षो में दिल्ली सरकार ने व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया। एसवाईएल का पानी नहीं देने पर दिल्ली का पानी बंद किए जाने पर सीएम ने अभय चौटाला के बयान को सही कहा। कांग्रेस, इनेलो और आप पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा है। ये सबने देखा है। जनता जानती है कि कौन किससे मिला हुआ है ।
हुड्डा पर नायब सैनी ने लगाए गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक हुड्डा पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने किस तरह नौकरियां मिलती थी। ये सबने देखा है। किसान के हित के लिए मोदी सरकार ने बहुत काम किए है । आज हरियाणा के लाखों किसानों को किसान सम्मान निधि मिली है। जिससे किसानों को लाभ होगा। बता दें कि इस साल के अंत में हरियाणा विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
Leave a comment