HARYANA NEWS: ‘कम से कम एक पेड़…’ वन महोत्सव कार्यक्रम में सीएम नायब ने जनता से की खास अपील

HARYANA NEWS: ‘कम से कम एक पेड़…’ वन महोत्सव कार्यक्रम में सीएम नायब ने जनता से की खास अपील

HARYANA NEWS: हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री नायब सिंह ने 75वें वन महोत्सव कार्यक्रम में संबोदित किया। इसके साथ ही वन मित्र परियोजना की शुरुआत की भी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमारे 20हज़ार साथियों ने मिल कर एक-एक पौधा लगाया।उन्होंने कहा कि वन मित्र को पौधा लगा कर संरक्षण करने पर हर पौधे पर 20रुपए की राशि मिलेगी।  

सीएम नायब सैनी ने कहा कि करनाल में आज हर जिले में 5से 100एकड़ में ऑक्सीवन लगाने की योजना की शुरुआत की। एक पेड़ मां के नाम प्रधानमंत्री जी की अनूठी मुहीम की शुरुआत 5जून को हुई। मुख्यमंत्री ने इस योजना की आज से हरियाणा में भी शुरुआत की घोषणा की। इस योजना के तहत लगाए गए हर पेड़ के संरक्षण के लिए वन मित्र को 10रूपए की राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर परिवार से कम से कम एक पेड़ लगाने की अपील की।

 

Leave a comment