Haryana: भूपेंद्र सिंह हुड्डा की दो टूक, बोले-सरकार किसानों के साथ अलग अलग प्रयोग ना करे

Haryana: भूपेंद्र सिंह हुड्डा की दो टूक, बोले-सरकार किसानों के साथ अलग अलग प्रयोग ना करे

करनाल: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल अनाज मंडी का दौरा कियाहै. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दो टूक कहा कि सरकार किसानों के साथ अलग अलग प्रयोग ना करे. सरकार को किसान की मर्जी पर छोड़ना चाहिए कि वो पेमेंट कैसे लेंगे.

करनाल अनाज मंडी में पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है.  उन्होंने किसानों की फसल को लेकर कहा कि मंडियों में किसानों की फसल आ गई है, 11 नमी वाली भी गेंहू अभी तक मंडी में पड़ी है. उन्होंने कहा कि कहा कि ये बात सरकार को किसानों की मर्जी पर छोड़ना चाहिए कि वो किससे पैसे लेना चाहते हैं सरकार से डायरेक्ट या फिर आढ़ती के माध्यम से। किसानों का आढ़ती जे साथ दामन चोली का साथ है, वो बने रहना चाहिए.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साफ कह दिया कि सरकार किसानों ने प्रयोग करना छोड़ दे वहीं खाद के रेट भी बढ़ गए हैं जिससे किसानों पर बोझ बढ़ रहा है. हुड्डा ने कहा कि 72 घंटे के अंदर पेमेंट की बात हुई थी, वो पेमेंट अभी तक नहीं हुई.

G 23 में साथ देने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जब आज ये सवाल किया गया कि क्या आपको लगता है कि सेंटर में कांग्रेस अगर गांधी परिवार से बाहर आएगी तो क्या कांग्रेस और मजबूत होगी, उस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गांधी हमारे नेता हैं और सोनिया गांधी हमारी प्रधान, यानी कि जो सुर थोड़े दिन पहले बदले बदले थे, अब वो ट्रैक पर नज़र आ रहे हैं.

Leave a comment