Haryana: इनेलो शासन में हुआ कंडेला कांड, कांड नही: ओमप्रकाश चौटाला

Haryana:  इनेलो शासन में हुआ कंडेला कांड, कांड नही: ओमप्रकाश चौटाला

रेवाड़ी:  पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने आज एक बार फिर हुंकार भरते हुए केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि कृषि प्रधान इस देश का अन्नदाता आज सड़कों पर है.मगर सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है, लेकिन इनेलो पार्टी अब चुप बैठने वाली नहीं है.इनेलो सुप्रीमो आज रेवाड़ी में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि बात चाहे किसान आंदोलन की हो या फिर देश और प्रदेश के विकास की, मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है.जबकि इनेलो राज में न केवल हर वर्ग खुशहाल था, बल्कि जितनी योजना और परियोजनाएं इनेलो शासन में लागू की गई, यह सरकार उन्हें पूरा तक नहीं कर पा रही है और आज परिस्थितियां ऐसी बन गई हैं कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए तीसरे मोर्चे का गठन बेहद जरूरी हो गया है.

उन्होंने कहा कि अब तीसरे मोर्चे का नेता कौन होगा, यह तो मिल बैठकर तय किया जाएगा, लेकिन इतना जरूर है कि इस पर अब कोई विवाद नहीं होगा. वहीं तीसरे मोर्चे में अपने कुनबे के शामिल होने के सवाल पर चौटाला ने कहा कि मेरा कुनबा मेरी पार्टी ही है.इसलिए इनेलो द्वारा अब पार्टी संगठन को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.तीसरे मोर्चे में राहुल गांधी की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल को इनेलो सुप्रीमो टाल गए.

चौटाला ने कहा कि इनेलो शासन में हुआ कंडेला कांड कोई कांड नहीं था.कांड तो इस सरकार में हो रहे हैं और ताजा कांड करनाल कांड है.इस कांड में एक किसान की जान तक जा चुकी है.कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान चौटाला ने कार्यकर्ताओं को 25 सितंबर को जींद में होने वाली रैली का निमंत्रण दिया और कहा कि इस रैली में समान विचारधारा वाले नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा.

Leave a comment