हरियाणा में NIA की छापेमारी, जानें किस मामले में की गई जांच

हरियाणा में NIA की छापेमारी, जानें किस मामले में की गई जांच

कैथल: हरियाणा के कैथल के आज सुबह गांव चुहड़ माजरा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब NIA भारी संख्या में जिले का पुलिस बल अचानक सुबह सुबह गांव में पहुंचा। इस दौरान एनआईए की टीम ने गांव के प्रदीप नामक युवक के घर करीब 4घंटे जांच की। परिजनों और सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार मामला पंजाब के एक गैंगस्टर से संबंध रखने और हवाला का पैसा ट्रांसफर करने की आशंका के चलते टीम गांव में पहुंची थी और 4घंटे की कड़ी तलाशी के बाद एनआईए की टीम वापस लौट गई।

प्रदीप के बड़े भाई कुलदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि शक के संदेह पर सुबह एनआईए की टीम उनके घर पूछताछ के लिए आए थी। जिसके बाद वह पूछताछ करने के बाद वापस चले गए। प्रदीप के भाई ने बताया कि पंजाब के किसी गैंगस्टर से जुड़ा हुआ मामला बताया जा रहा है जिस अंदर में उनके बैंक खातों की पासबुक चेक की। साथ ही कुछ सवालों जवाब किए उसके बाद वो वापस चले गए।

क्या होता है हवाला

हवाला में किसी भी नोट के नंबर के आधार पर भुगतान किया जाता है। हवाला कारोबारी किसी नोट के नंबर स्थानीय व्यक्ति को बता देता है। यही नंबर वह दूसरे स्थान पर भुगतान लेने वाले व्यक्ति को बता देता है। यह नंबर बताते ही हवाला कारोबारी रुपए लेने आने वाले व्यक्ति को भुगतान कर देता है।

Leave a comment