HARYANA:किसान के समर्थन में उतरे युवा, छोटी-सी बच्ची ने ट्रैक्टर चलाकर किया विरोध प्रदर्शन

HARYANA:किसान के समर्थन में उतरे युवा, छोटी-सी बच्ची ने ट्रैक्टर चलाकर किया विरोध प्रदर्शन

कैथल:  हरियाणा के कैथल में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आज युवा सड़कों पर उतरे और युवाओं ने शहर की मुख्य सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए जाट स्कूल ग्राउंड में इकट्ठे हुए और और तीन कृषि काले कानूनों के प्रति अपना रोष व्यक्त किया है.

उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग की कि जल्द ही तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं. अब युवा भी किसानों के समर्थन में उतर आए हैं.  सरकार तीन काले  कानूनों को वापस लिया जाए यह देश के लिए घातक है हर वर्ग को इस कानूनों का नुकसान होगा.

युवाओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार जल्द ही अपने हाथ जोड़कर प्रार्थना करते है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बड़े उद्योगपतियों की बात पर चल कर किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है और इतिहास में पहली बार है जो कि किसान लगभग 56 दिन से सडकों पर बैठे हैं केंद्र सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा जिसमे लगभग 70 किसान अपनी बलिदान दे चुके है.

उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि यह बिल किसानों के किसानों के फायदे के लिए किया जा रहा है परंतु इतिहास में पहली बार है जो किसानों को कुछ दिया जा रहा है परंतु किसान उसे वापास कर रहा है और उन्होंने कहा कि सरकार  कहती है कि इसे किसानों की आय दोगुना होगी. परंतु किसानों को ऐसी दुगनी आई नहीं चाहिए. जो कि चंद लोगों के हाथ में देश देना चाहती है उन्होंने कहा कि जो हमने यह जागरूक मार्च निकाला गया है.

छोटी बच्ची श्रुति ने भी आज ट्रैक्टर चलाकर विरोध जताया  उन्होंने कहा कि हमारे बाप दादा किसान है. उन्होंने कहा कि किसान की बेटी हूं और 26 जनवरी को परेड में शामिल होंगी.

Leave a comment