जींद: हरियाणा के जींद पर सांसद कुमारी शैलजा ने विनेश फोगाट को 4करोड़ को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट ने देश का नाम रोशन किया है और लोकल विधायक भी रही है लेकिन स्पोर्ट्स पॉलसी सभी खिलाड़ियों के लिए एक समान होनी चाहिए। शैलजा ने कहा कि हरियाणा में और भी बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे है जो आगे बढ़ सकते है सभी के लिए पॉलसी को दरुस्त करना पड़ेगा। जो जमीन से जुड़े खिलाड़ी है उनके हिट के लिए सरकार को पॉलसी लानी चाहिए।
पीएम मोदी के दौरे पर कुमारी शैलजा ने कहा कि 11साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा मे पधार रहे है। 11साल हरियाणा और केंद्र में बीजेपी के हो गए। अब हिसार एयर पोर्ट दिखाई दे रहा है हिसार एयरपोर्ट पहले से ही चालू है हिसार एयरपोर्ट और युमना नगर बिजली प्लांट दोनों ही अधूरे है दोनों को मिला दिया जाये तो एक प्रोजेक्ट पूरा होता है। क्या हरियाणा को देकर जायेंगे ये देखने वाली बात होगी देश मे रोजगार और शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
कानून व्यवस्था पर बोलीं कुमारी शैलजा
कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा मे क़ानून व्यस्था फेल हो चुकी है क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। नशा भी बहुत बढ़ गया है। बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है। कानून व्यस्था फेल हो चुकी है सरकार का क्राइम कि तरफ कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बीजेपी का हरियाणा मे फैले भ्रष्टाचार पर कोई ध्यान नहीं है।
पार्टी संगठन पर कुमारी शैलजा का बड़ा बयान
सांसद ने सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ये साल अपने संगठन को मजबूत बनाने में लगाएंगे जो कमिया रही उनको दूर किया जायेगा जनता हमें आशीर्वाद देना चाहती थी लेकिन हमारी ही कुछ कमजोरी रही। नेता प्रतिपक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि ये फैसला हाई कमान को करना है। फैसला ना करना भी हाई कमान भी एक राजनीती बात है। हरियाणा में चुनाव के समय जनता से वायदे करके वोट लिए गए। अब सरकार बनने पर उन वादों को भूल गई है। HKRN कर्मचारियों को हटाया जा रहा है
Leave a comment