HARYANA NEWS:हरियाणा के झज्जर शहर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष में जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव जिला स्तरीय संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचीं। झज्जर पहुंचने पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का यादव सभा और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को आपने संबोधन के माध्यम से अहिल्याबाई होल्कर के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनके द्वारा किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया।हरियाणा में एक बार फिर कोरोना की दस्तक को लेकर पूछे गए सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई है और किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और कम केस आए हैं। कोई डरने की बात नहीं है और दिल्ली में ज्यादा केस आए हैं और हरियाणा बिल्कुल दिल्ली से सटा हुआ है इसलिए हरियाणा में फैल सकता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार बिल्कुल सतर्क है और जिला स्तर पर भी स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया गया है।
आमजन से स्वास्थ्य मंत्री की अपील
आरती राव ने कहा कि हर साल ऐसा होता है और इस साल भी हुआ है और स्वास्थ्य विभाग पूरी कोशिश करेगा कि इन केसों को कितने तक ही सीमित रखें और आमजन से भी अपील है कि सतर्क रहें और सावधानी बरतें बाहर जाए तो हाथ साफ रखें और हो सके तो माक्स पहने।हरियाणा पंजाब पानी विवाद को लेकर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री को डमी बताए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर बचती नजर आई मंत्री आरती राव कहा ये मुद्दा 30से 40साल पुराना है और वहीं कहानी है।
Leave a comment