Haryana: फोन टैपिंग का सरकार पर आरोप लगाना गलत है- सीएम मनोहर लाल

Haryana: फोन टैपिंग का सरकार पर आरोप लगाना गलत है- सीएम मनोहर लाल

चंडीगढ़:  जासूसी मामले पर पूरे देश में सियासत शुरू हो चुकी है. जासूसी मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया है. जासूसी कांड को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दे नहीं है. फोन टैपिंग का सरकार पर आरोप लगाना गलत है. प्रधानमंत्री की नीतियों के वजह से देश आगे बढ़ा है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष माहौल खराब करने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है. इस प्रकार के खेल से देश की छवि खराब होगी. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास सबको पता है. कांग्रेस खुद की तरह दूसरों को समझती है. लोकतंत्र की हत्या कैसे होती है, यह हमने कांग्रेस के राज में देखा है.

मानसूत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में काफी हंगामा हुआ है. इस हंगामे को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मानसून सत्र में किसानों और महिलाओं पर चर्चा होनी थी. विपक्ष का काम लोकसभा की कार्यवाई में बाधा डालने का काम कर रही है. आपको बता दें कि संसद के मानसून सत्र में विपक्ष ने जासूसी मामले पर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया है. वहीं विपक्ष के हंगामा के बीच संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है.

Leave a comment