Haryana: ISRO ने देशभर से चुने 10 स्टूडेंट्स, एक हरियाणा से, जानें कौन है वो

Haryana: ISRO ने देशभर से चुने 10 स्टूडेंट्स, एक हरियाणा से, जानें कौन है वो

हिसार: हरियाणा के हिसार में चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के गौरव में उस वक्त और चार चांद लग गए.जब इस संस्थान की एक छात्रा का चयन इंडियन स्पेश रिचर्स ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) में हुआ है. ये छात्रा उन 10 भाग्यशाली विद्यार्थियों में से एक है.जिन्हें देशभर से ISRO ने अपने साथ के लिए चयनित किया है. अब हरियाणा की यह होनहार बेटी एक वर्ष तक ISRO और इसी डिग्री के दूसरे वर्ष की पढ़ाई नीदरलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ टवेंटी ITC से करेगी.

ISRO में चयनित चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज की छात्रा शिवांशी यादव मूल रूप से रेवाड़ी जिला के गांव खुशपुरा की रहने वाली है, जिसने शुरुआती पढ़ाई रेवाड़ी से, जबकि दसवीं के बाद 12वीं तक की पढ़ाई झज्जर से की है. उसके बाद B-Tech के लिए HAU में दाखिला हो गया.इसके पिता इंजीनियर विजय कुमार मेवात में कृषि विभाग में सहायक कृषि अभियंता के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता पुष्पा यादव गृहिणी हैं. इस क्षेत्र में आने के लिए शिवांशी को प्रेरणा अपने पिता से मिली है.

छात्रा शिवांशी ने बताया कि इस कोर्स के लिए ISRO द्वारा जनवरी में आवेदन मांगे जाते हैं और जून में एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू के बाद चयन होता है. इस साल कोविड के कारण एग्जाम नहीं हुआ था और कैंडिडेट का इंटरव्यू के आधार पर चयन किया गया है, जिसमें उसे भी सेलेक्ट किया गया है. शिवांशी ने बताया कि एक साल देहरादून में कोर्स के बाद दूसरी साल नीदरलैंड में रिसर्च वर्क होगा. कृषि क्षेत्र में सेटेलाइट से कैसे और किस-किस तरह से मदद की जा सकती है, इसी पर उनका रिसर्च वर्क रहेगा

Leave a comment