हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसका अब अपना दूरदर्शन का केंद्र नहीं है- दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसका अब अपना दूरदर्शन का केंद्र नहीं है- दीपेंद्र हुड्डा

हिसार: हरियाणा के हिसार में दूरदर्शन बंद करने पर धरना दे रहे कच्चे कर्मचारियों को समर्थन देने राज्यसभा दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे। इस दौरान पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि हरियाणा के संस्कृति को बढ़ावा देने में हिसार दूरदर्शन का सबसे बड़ा योगदान रहा है लेकिन सरकार ने हिसार दूरदर्शन को बंद कर दिया है। हरियाणा देश का पहला राज्य है। जिसका अब अपना दूरदर्शन का केंद्र नही है। अब अगले हिसार दूरदर्शन का मुद्दा सप्ताह संसद में उठाया जाएगा।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वर्तमान समय में अर्धसैनिक बल की नौकरी पुरानी पेंशन स्कीम में नही आती है। बीते दिन संसद में सवाल उठाया था कि पैरामिलिट्री बल के जवानों को भी पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ मिलना चाहिए। वही हरियाणा के कर्मचारियों को कांग्रेस पार्टी पहले ही वादा कर चुकी है कि अगर 2024 में कांग्रेस सरकार आती है तो ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के whatsapp के मैजेस पढ़कर बयान दिया जाने पर चुटकी लेकर दीपेंद्र ने कहा कि whatsapp के मैसेज पर ज्यादा ध्यान ना की बजाय धरातल पर उतरकर विचार विमर्श करे। राजस्थान,पंजाब में यह योजना लागू की गई तो हरियाणा में भी पुरानी पेंशन योजना लागू की जा सकती है।

हिसार एयरपोर्ट मुद्दे पर बोलते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इंटरनेशलन एयरपोर्ट की आड़ में जमीन खरीद-बेच का घोटाला हुआ है। हिसार एयरपोर्ट को लेकर बयान बाजी तो ऐसी की जा रही है जैसे प्रतिदिन राकेट उड़ रहे है। उन्होने कहा कि सरकार जांच करवाएं कि एयरपोर्ट के आस-पास जमीनों की खरीद-फरोख्त किसने की है और किसको सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। अगर सरकार जांच नही करवाती तो कांग्रेस सरकार आने पर इस मामले की जांच होगी।

Leave a comment