Haryana: ढाई लाख करोड़ के कर्ज के नीचे हरियाणा दब चुका है- पूर्व सीएम

Haryana: ढाई लाख करोड़ के कर्ज के नीचे हरियाणा दब चुका  है- पूर्व सीएम

चंडीगढ़:  भूपेंदर हुड्डा ने हरियाणा सरकार के 2 साल पूरे होने पर राज्य की मनोहर सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 2साल सरकार को हो चुके है. मगर एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है. हरियाणा ढाई लाख करोड़ के कर्ज के नीचे दब चुका है. 2014के घोषणा पत्र में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वादा था. किसान की आमदनी घटी है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जेजेपी ने 75प्रतिशत हरियाणा के युवाओ को देने का वादा किया था.उन्होंनो कहा कि 2साल इनको दे दिए इससे जयदा समय नहीं दिया जा सकता.उन्होंने कहा कि कल विधायक दल की बैठक बुलाई थी.विपक्ष में केवल कांग्रेस पार्टी ही है.कांग्रेस ने फैसला लिया है कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम लेकर जनता के बीच जाएंगे. हर वर्ग महंगाई से परेशान है.

हुड्डा ने कहा कि मनरेगा के मजदूरों को 2महीने की पेमेंट नहीं मिली है. जिसका 80करोड़ बकाया है.बारिश के चलते पानी जमा है जिसकी निकासी की तरफ ध्यान नहीं दिया गया.फसलों का भारी नुकसान हो रहा है.गिरदावरी कर मुआवजा दिया जाना चाहिए.बेरोजगारी में प्रदेश पहले स्थान पर है.सीएमआई की रिपोर्ट में 35प्रतिशत से अधिक हरियाणा में बेरोजगारी है.सीएमआई की ऑथेंटिक रिपोर्ट होती है जिसे पूरा देश मानता है.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा हमने मार्किट फीस माफ की थी. इन्होंने 2प्रतिशत मार्किट फीस लगा दी गई.पेपर लीक जांच की हम सीबीआई जांच की मांग कर चुके है.सरकार निष्कर्ष है सरकार 2साल में विफल रही है. हुड्डा ने कहा मर्डर हरियाणा में 1143जबकि पंजाब में 757मर्डर हुए है.डोरी डेथ के हरियाणा में 251जबकि पंजाब में 63मामले है.रेप के 1373हरियाणा में हुए जबकि 502पंजाब में हुए है.

कैप्टन को हटाने के सवाल पर हुड्डा का जवाब कहा कि दूसरे राज्यो में भी तो हुआ है बदलते रहते है. अनिल विज के सिद्धू पर आरोप लगाने पर हुड्डा ने कहा अनिल विज से सबूत मांगो.उन्होंने आरोप लगाए है वो सबूत भी दें

Leave a comment