Haryana: महंगाई बढ़ रही है अब एक मुख्यमंत्री ने यह बोला हैं- कुमारी शैलजा

Haryana: महंगाई बढ़ रही है अब एक मुख्यमंत्री ने यह बोला हैं- कुमारी शैलजा

चंडीगढ़: देश में उपचुनाव में कांगेस के प्रदर्शन को लेकर हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि चुनावों में जिस तरह का हमारा प्रदर्शन रहना चाहिए था वैसा नहीं रहा है। इसको हम देख रहे है। आम चुनावों में अभी समय है हम इस पर काम कर रहे है। जिससे आने वाले समय पार्टी मजबूत हो, हमारे वर्कर्स ने बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि संगठन होना जरूरी है, इतने सालों से संगठन नहीं है पार्टी के चुनाव की घोषणा हो चुकी है जल्द इस पर काम होगी, जिन नेताओ का वैसा रोल होना चाहिए था वैसा नहीं रहा उसको लेकर पार्टी हाई कमांड से बात की जाएगी,

बरोदा उपचुनाव अलग था हालांकि वहां के चुनावों की जीत उतनी नहीं थी जितनी होनी चाहिए थी लेकिन फिर भी हम जीते लेकिन ऐलनाबाद में 2 जगह हमारी स्थिति सही नहीं थी लेकिन हम ज्यादा मजबूती नहीं दिखा पाए, इस बार ध्रुवीकरण हुआ, तंत्र का इस्तेमाल जिस तरह से दोनों पार्टीयो ने लगाए, उससे साफ हैं , इस बार चुनावों में ध्रुवीकरण बहुत हुआ, और तंत्र का इस्तेमाल भी हुआ

इसके साथ ही कुमारी शैलजा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का कोई कारण नहीं था की वो पार्टी छोड़े, उनकी कार्यशैली ऐसी थी ना तो जनता से मिलते थे ना ही अपने नेताओं से। उन्होंने कहा कि वहपार्टी हाई कमांन को कुछ नहीं समझते थे। मंहगाई पर तंज कसते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि जो बात राहुल गांधी लगातार कह रहे है कि महंगाई बढ़ रही है अब एक मुख्यमंत्री ने यह बोला हैं, सभी सीट वो हारे उनको इसका जवाब देना था इसीलिए उन्होंने बोला हैं

Leave a comment