Haryana: दोपहर के समय हरियाणा के इस शहर में आता है भूकंप! जानें क्या पूरा मामला

Haryana: दोपहर के समय हरियाणा के इस शहर में आता है भूकंप! जानें क्या पूरा मामला

महेंद्रगढ़:  हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक ऐसी भी जगह है जहां दोपहर होते ही भूकंप जैसी स्थिति पैदा हो जाती है कुछ समय के लिए मानो जैसे मकान हिल जाते हैं लोग डर के मारे मकानों से बाहर निकल जाते हैं हैरान और परेशान करने वाली तस्वीरें नारनौल की है. 24 घंटे मौत के साए में लोग जीने को मजबूर हैं तो पता नहीं कब कोई पत्थर मकान तोड़ दे या जान ले ले.

नारनौल में चल रही पत्थर खदान ना तो मापदंडों पूरा करती है और ना ही इस माइंस पर कोई नियम लागू होता है जिसके चलते हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है ब्लास्टिंग के कारण लोगों के मकानों में दरार आ रही है तो वही लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि माइंस का मालिक इतना प्रभावशाली है कि अगर उसके खिलाफ कोई शिकायत करने पर जाता है तो शिकायत पर कार्रवाई होने के बजाय उल्टा यह डर बना होता है कि कहीं शिकायतकर्ता के साथ ही कुछ अनहोनी घटना ना हो जाए

माइन्स लिए सरकार के द्वारा एक मापदंड बनाया गया था ताकि माय संचालक मापदंडों को पूरा कर अपना कार्य कर सकें और किसी आम आदमी को या पर्यावरण को नुकसान ना हो लेकिन बावजूद इसके भी सरेआम आदेशों को ठेंगा दिखा हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है वहीं इस पूरे मामले में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. माइंस के द्वारा ना तो सरकार के द्वारा बनाए गए मापदंडों को पूरा किया जा रहा है और ना ही नियमों की परवाह जब ब्लास्टिंग होती है तो आसपास के 2 किलोमीटर तक पत्थर के टुकड़े देखे जा सकते हैं साथ ही आसपास बने मकान पूरी तरह हिल जाते हैं लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. महेंद्रगढ़ जिले में इतना बड़ा मामला चल रहा है बावजूद इसके भी प्रशासन मौन है आखिर इसके पीछे क्या कारण है इस बात का पता लगाया जा रहा है.

Leave a comment