Haryana: कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई पर असर, दो बार फेल होने के चलते 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड

Haryana: कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई पर असर, दो बार फेल होने के चलते 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड

नई दिल्ली. कोरोना महामारी में जहां लगातार लंबे समय तक स्कूल बंद रहे वही बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर देखने को मिला है. हरियाणा के गोहाना के एक गांव के रहने वाले 16 वर्षीय दसवीं कक्षा में पड़ने वाले छात्र ने दसवीं कक्षा में दूसरी बार भी रि आने से परेशान होकर अपने ही घर पर पंखे से लटकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है.

कोरोना महामारी में जहां लगातार लंबे समय तक स्कूल बंद रहे वही बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर देखने को मिला हालांकि कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराने के इंतजाम किए लेकिन कुछ स्कूलों में ऑनलाइन क्लास में पढ़ने वाले छात्र पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो पाते हैं और ऐसे में अधूरी शिक्षा के चलते परीक्षा में असफल हो जाते हैं. गोहाना में 10वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने दसवीं कक्षा में दूसरी बार फेल होने पर आत्महत्या कर ली है.
 
जानकारी के अनुसार गोहाना के एक गांव का रहने वाला एक छात्र दसवीं में पढ़ाई कर रहा था इससे पहले भी मैथ के पेपर में पहली बार परीक्षा देने के दौरान असफल हो गया था उसके बाद दोबारा फार्म भर परीक्षा की तैयारी की और परीक्षा दी  कल दसवीं कक्षा मैं पढ़ने वाले छात्र का रिजल्ट आया तो छात्र दूसरी बार मैथ की परीक्षा में फेल हो गया.
 
फेल होने के कारण अपनी असफलता पर सहन नहीं कर पाया और घर में ही फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली.  पुलिस जानकारी के मुताबिक दसवीं कक्षा का कल रिजल्ट आया था और रिजल्ट आने के बाद दोबारा फेल हुआ जिससे छात्र दुखी था और इसी के चलते 10वीं में पढ़ने वाले छात्र ने आत्महत्या कर ली. वही परिजनों की माने तो उनका बेटा पढ़ने में होशयार था लेकिन कोरोना काल की वजह से उसकी पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं होने से उसके बेटे की दसवीं कक्षा में मैथ के पेपर में री आने से परेशान होकर अपने घर में पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया.
 
 
 
 
 
 

Leave a comment