HARYANA: गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार की कार्रवाई को सराहा, ‘अगर ईमानदारी से काम किया है, तो सराहनीय बात’

HARYANA: गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार की कार्रवाई को सराहा, ‘अगर ईमानदारी से काम किया है, तो सराहनीय बात’

अंबाला: पंजाब के कैबिनेट मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त करने के मामले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बेईमानी को खत्म करने के लिए अगर ईमानदारी से काम किया है, तो सराहनीय बात है। आम आदमी को अपनी बात कहने का अधिकार और कोर्ट को सुनने का अधिकार दिया है।

उन्होंने कहा कि ‘‘किसी भाजपाई ने कोई बात नहीं कही है और आम आदमी को अपनी बात कहने का अधिकार है और कोर्ट को सुनने का अधिकार है। कोर्ट को उस पर फैसला सुनाने का अधिकार है। अब महबूबा मुफती आम आदमी के मौलिक अधिकारों का भी गला दबाना चाहती हैं, वो चाहती है कि आम आदमी का यह अधिकार भी छीन लिया जाए लेकिन किसी प्रजातांत्रिक देश में ऐसा हो नहीं सकता’’। भाजपा सांसद अरविन्द शर्मा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर की सार्वजनिक खींचतान के संबंध में किए गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि मामला हाईकमान के जीरे गौर है जिसे सुलझा लिया जाएगा। 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने 8 पूर्व विधायकों को कांग्रेस पार्टी में शामिल करने और दावा करने कि भाजपा के भी कई पूर्व विधायक और मौजूद विधायक उनके सम्पर्क में हैं, के ब्यान पर पलटवार व तंज कसते हुए श्री विज ने कहा कि जो जहाज डूब रहा होता है वो अपने साथियों को दिलासा देने के लिए कई बातें करता है और कांग्रेस का जहाज आधा डूब चूका है और आधा पानी में जाने वाला है। इसीलिए हुडा साहब अपने साथियों को ऐसी लोरियां सुनाते रहते हैं। 

Leave a comment