Haryana: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कोरोना से बचाव के बताए ये 2 रास्ते

Haryana: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कोरोना से बचाव के बताए ये 2 रास्ते

नई दिल्ली. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना से बचाव के दो ही रास्ते होने की बात कही है. अनिल विज ने कड़े शब्दों में कहा कि लॉकडाउन या फिर सख्ती ही ऐसे रास्ते है जिनसे कोरोना पर लगाम कसी जा सकती है और फिलहाल वो लॉक डाउन के नहीं सख्ती के मूड में हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा के गृहमंत्री विज ने हरियाणा के सभी SP को कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करवाने के आदेश दे दिए है. वहीं विज हरियाणा में बिना मास्क का चालान 2000 करने के भी पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा क़ी 500 रूपये का चालान ही काफी है. विज ने प्रदेश के सभी पुलिस कप्तानों को सख्त आदेश दे दिए हैं। विज ने बताया कि उन्होंने सभी जिलों के SP को ये आदेश दे दिए है कि वो कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करवाएं.
 
इसके साथ साथ विज ने अपने कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि लोगों को मास्क वितरित किये जाए. वहीं विज ने हरियाणा के सभी नगर पालिकाओं को जगह जगह जागरूकता संबंधी होर्डिंग्स लगाने के भी निर्देश दिए हैं. बता दें कि दिल्ली में कोरोना से बचाव के तरीकों का सख्ती से पालन हो सके इसके केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बिना मास्क का चालान 2000 रूपये कर दिया है , लेकिन हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज इसके पक्ष में नहीं हैं.
 
 

Leave a comment